
सामान्य ज्ञान के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण है आज मैं आप सभी को प्रतियोगी परीक्षा के लिए सामान्य ज्ञान के प्रश्नों के बारे में बताऊंगा यह सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है इसका ऑनलाइन टेस्ट भी आप सभी को दिया गया है जिसको करके आप अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी मजबूत कर सकते हो
नीचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में आपको 25 प्रश्न दिए गए हैं इसका रिजल्ट आपको टेस्ट खत्म होने के बाद मिलेगा आप सभी अगर टेस्ट में अच्छा स्कोर करना चाहते हो तो नीचे सभी प्रश्नों को पढ़ ले एक बार उसके बाद टेस्ट दे इससे आप टेस्ट में अच्छा स्कोर कर पाओगे और सभी प्रश्न भी आप सभी को आसानी से याद हो जाएंगे
GK Quiz In Hindi for ALL Competitive Exams
यह टेस्ट भी दे
- GK Questions: विटामिन्स की खोज किसने की थी?
- सामान्य ज्ञान के 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का ऑनलाइन टेस्ट For ALL Competitive Exams
- Geography Quiz In Hindi भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
GK Most Important Questions
Q. भारत के प्रथम लोकसभा उपाध्यक्ष कौन थे?
- एम. अनन्तशयनम आयंगर
Q. संविधान के किस अनुच्छेद में यह उक्ति कि “केन्द्रीय कार्यपालिका शक्ति के प्रयोग में कोई व्यवधान न उपस्थित हो” उल्लिखित है?
- अनुच्छेद 257 में
Q. संविधान में मूल कर्तव्यों से सम्बन्धित प्रावधान किस समिति की संस्तुतियों के आधार पर सम्मिलित किए गए है?
- स्वर्ण सिंह समिति
Q. भारतीय संविधानकी प्रस्तावना (Preamble) में अभी तक कितनी बार संशोधन किया जा चुका है?
- एक बार
Q. वह कौन सा अनुच्छेद है, जिसके प्रावधानों के अन्तर्गत अपवाद स्वरूप भारत सरकार द्वारा भारत रत्न, पद्म विभूषण’ आदि अलंकरण प्रदान किया जाता है?
- अनुच्छेद 18
Q. किस संविधान संशोधन के तहत सिक्कम को भारत का 22वाँ राज्य घोषित किया गया?
- 36वाँ (1975)
Q. डॉ. बी.आर. अम्बेडकर ने किस मौलिक अधिकार को भारतीय संविधान का हृदय एवं आत्मा (Heart and Soul of the Constitution) कहा था?
- संवैधानिक उपचारों के अधिकार को
Q. भारतीय संविधान; संविधान सभा में कब अंगीकृत किया गया?
- 26 नवम्बर, 1949 को
Q. सरकारिया आयोग किस विषय से सम्बन्धित था?
- केन्द्र-राज्य सम्बन्ध की जाँच से
Q. भारतीय संविधान में प्रदत्त ‘मूलभूत अधिकारों को निलम्बित करने वाली सत्ता है?
- राष्ट्रपति
Q. भारतीय संविधान में किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक कर्तव्यों को सम्मिलित किया गया है?
- 42वें संविधान संशाधन द्वारा
Q. योजना आयोग का गठन 1950 में किसके द्वारा हुआ?
- मंत्रिमण्डल के निर्णय द्वारा
Q. संविधान सभा के सदस्यों को किसने प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित किया?
- प्रान्तों की विधान सभाओं ने
Q. भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रभावित है?
- द. अफ्रीका के संविधान से
Q. पंचायती राज अधिनियम 1992 द्वारा संविधान में कौनसी अनुसूची जोड़ी गई?
- 11वीं अनुसूची
Q. राज्य के नीति निर्देशक तत्वों का वर्णन संविधान के किस भाग में निहित है
- भाग 4 में
Q. दल-बदन विरोधी कानून संविधान का कौनसा संशोधन सम्बन्धित है?
- 52वाँ संविधान संशोधन (1985)
Q. लोक सभा की सदस्यता हेतु न्यूनतम आयु सीमा कितनी है?
- 25 वर्ष
Q. भारतीय संविधानके किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों की चर्चा की गई है?
- अनुच्छेद 51(A) में
Q. संविधान के किस, संशोधन द्वारा सम्पत्ति के अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी से निकाल दिया गया है?
- 44वें संशोधन द्वारा
Q. स्वतंत्र भारत में राज्य सभा के प्रथम सभापति कौन थे?
- डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन
Q. स्वतंत्र भारत के प्रथम लोकसभा अध्यक्ष कौन थे?
- गणेश वासुदेव मावलंकर
Telegram Group – Click Here
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को सभी GK Questions आसानी से याद हो गए होंगे यह GK Questions ऑनलाइन टेस्ट आपको पसंद आया होगा आप रोजाना हमारी वेबसाइट पर आकर ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हो इससे आपको आपके Exams में बहुत ज्यादा फायदा होगा अगर आपको टेस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद दोस्तों |
Leave a Reply