
Geography Quiz In Hindi वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्व है? नमस्कार दोस्तों आज में आप सभी के लिए भूगोल के महत्वपूर्ण प्रश्नो का टेस्ट ले के आया हु ये Geography Quiz आने वाले सभी एक्साम्स जैसे ( RRB, NTPC, SSC, UPSC, CETET, UPTET,SSC GD, BANK ) के लिए महत्वपूर्ण हे
यह सभी भूगोल प्रश्नों का आप सभी को ऑनलाइन टेस्ट प्रोवाइड किया गया है भूगोल Online Test रिजल्ट आपको टेस्ट खत्म होने के बाद मिलेगा भूगोल ऑनलाइन टेस्ट करने से यह सभी प्रश्न आसानी से याद हो जाएंगे अगर आप टेस्ट में अच्छा स्कोर करना चाहते हो तो नीचे सभी भूगोल Geography Questions दिए गए हैं आप इनको पढ़ सकते हो उसके बाद टेस्ट देना |
Geography Quiz In Hindi से सम्बंधित 25+ महत्वपूर्ण प्रश्नो का Online Test
यह टेस्ट भी दे
- मेघालय को असम से अलग करके कब बनाया गया था? समान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण सवालों
- Previous Year GK Questions Quiz परीक्षा में पूछे गए महत्वपूर्ण सवाल जवाब
Geography Most Important Questions For All Competitive Exams
Q. वायुमण्डल का सर्वाधिक स्थायी तत्व है ?
- जलवाष्प
Q. निम्नलिखित में से कौन कायान्तरित शैल है ?
- संगमरमर
Q. विश्व का सबसे ऊँचा ज्वालामुखी पर्वत कोटोपैक्सी कहाँ स्थित है ?
- इक्वेडोर
Q. सौरमण्डल के बारे में विश्व के समक्ष जानकारी प्रस्तुत करने का श्रेय किस विद्वान को है ?
- कॉपरनिकस
Q. भूगोल के लिए ज्योग्रैफिका शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया ?
- इरैटोस्थनीज
Q. वायुमण्डल में सबसे अधिक ओजोन कहाँ पर केन्द्रित है?
- स्ट्रेटोस्फीयर
Q. निम्नलिखित में से किस देश को हजार झीलों की भूमि कहा जाता है ?
- फिनलैंड
Q. संसार का सर्वाधिक सक्रिय ज्वालामुखी है ?
- किलायू
Q. पृथ्वी के भू-पर्पटी में कौन-सा तत्व प्रचुर मात्रा में पाया जाता है ?
- एलुमिनियम
Q. यूरोपवासी किस ग्रह की पूजा देवी के रूप में करते थे ?
- शुक्र
Q. कालाहारी मरुस्थल कहां पर स्थित है?
- अफ्रीका
Q. विश्व की सबसे नवीनतम चोटी कौन सी है?
- माउंट एवरेस्ट
Q. वायुमण्डल में सबसे अधिक ओजोन कहाँ पर केन्द्रित है?
- स्ट्रेटोस्फीयर
Q. विश्व की सबसे बड़ी खारे जल की झील है ?
- डॉन हुआन
Q. निम्नलिखित में किस एक की सीमा कैस्पियन सागर से नहीं लगी है ?
- आर्मेनिया
Q. रेशेदार दिखाई देने वाले मेघ को क्या कहते हैं ?
- पक्षाभ
Q. माउण्ट एरेबस ज्वालामुखी निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में स्थित है ?
- अण्टार्कटिका
Q. निम्नलिखित में से किसे प्रकृति का सुरक्षा वाल्व कहा जाता है ?
- ज्वालामुखी
Q. सूर्य के सबसे दूर कौन-सा ग्रह है ?
- वरुण
Q. किस महाद्वीप में एक भी ज्वालामुखी नहीं है
- ऑस्ट्रेलिया
Q. वर्तमान समय में विश्व में सक्रिय ज्वालामुखियों की संख्या कितनी है
- 500
Q. विश्व का सबसे अधिक सक्रिय ज्वालामुखी किलायू किस द्वीप पर स्थित है
- हवाई द्वीप
Q. पोपा ज्वालामुखी किस देश में स्थित है
- म्यांमार
Q. किलिमंजारो ज्वालामुखी किस देश में स्थित है
- अफ्रीका
Q. प्रशांत महासागर के परिमेखला को क्या कहते हैं
- अग्नि वलय
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं आप सभी को सभी Geography GK Questions आसानी से याद हो गए होंगे यह Geography GK Questions ऑनलाइन टेस्ट आपको पसंद आया होगा आप रोजाना हमारी वेबसाइट पर आकर ऑनलाइन टेस्ट दे सकते हो इससे आपको आपके Exams में बहुत ज्यादा फायदा होगा अगर आपको टेस्ट अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद दोस्तों |
Leave a Reply