Most Important Questions
Most Important Questions

नमस्कार दोस्तों आज मैं आप सभी के लिए CTET एग्जाम के लिए महत्वपूर्ण प्रश्न लेकर आया हूं CTET एग्जाम में बाल विकास और शिक्षण से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं इसलिए आज मैं आप सभी को बाल विकास और शिक्षण महत्वपूर्ण प्रश्न का ऑनलाइन टेस्ट लेकर आया हूं |

CTET Exam 2023 Important Questions Test

233

CTET Most Important Questions Online Test

1 / 15

Q. निम्नलिखित में से कौन-सा शिक्षक की भूमिका का सबसे अच्छा वर्णन करता है?

2 / 15

Q. मन का मानचित्र संबधित है

3 / 15

Q. विशेष रूप से प्राथमिक स्तर पर विद्यार्थियों की सीखने सम्बन्धी समस्याओं को संबोधित करने का सबसे बेहतर तरीका है

4 / 15

Q. आजकल लोग जितना श्रम करते हैं, उसे अधिक पाना चाहते हैं, आपकी राय में यह-

5 / 15

Q. सड़क पर बच्चों को आपस में झगड़ा करते देख कर आप-

6 / 15

Q. विद्यार्थी द्वारा गणित की कक्षा में सीखी गई अवधारणा का उपयोग भूगोल की कक्षा में किया जाता है। यह उदाहरण है-

7 / 15

Q. किशोरों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सर्वाधिक उचित है?

8 / 15

Q. व्यक्तित्व विकास से.......एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह करता है

9 / 15

Q. शिक्षक की सबसे मुख्य जिम्मेदारी है-

10 / 15

Q. "विचार न केवल भाषा को निर्धारित करते हैं बल्कि उसे आगे भी बढ़ाते हैं।" यह विचार-... द्वारा रखा गया।

11 / 15

Q. समाज के प्रति छात्रों में उत्तरदावित्व की भावना व विकास करने हेतु-

12 / 15

Q. आपकी राय में शिक्षा एक-

13 / 15

Q. पियाजे के अनुसार, निम्नलिखित में से कौन-सी अवस्था में बच्चा अमू्त संकल्पनाओं के विषय में तार्किक चिंतन करना आरंभ करता है?

14 / 15

Q. निम्न में से कौन-सा बच्चे की सामाजिक-मनोबैज्ञानिक आवश्यकताओं के साथ संबद्ध नहीं है?

15 / 15

Q. निम्नलिखित में से कौन-सी कक्षा समृद्ध शिक्षा को प्रोत्साहित करती है ?

Your score is

The average score is 45%

0%

CTET Exam Most Important Questions


1. भारत में प्राथमिक शिक्षा के सार्वभीमीकरण निम्नलिखित में से कौन-सा सर्वाधिक बाध्यकारी कारण है?

A क्षेत्रीय राजनीति
B. सार्वभौमीकरण पर व्यय की लागत के लिए
c सामान्यतः राजनीति
D अध्यापकों की कमी

Ans B

2 प्राइवेट और पब्लिक तथा राजकीय और अन्य प्रकार के विद्यालयों के अस्तित्व के साथ-साथ जिस चीज़ को बल मिला, वह है-

A. उच्च और मध्यम वर्ग के मध्य बाधा को
B. अमीर और गरीब के बीच बाधा को
C उप्युक्त (A) तथा (B) को
D जाति प्रथा को

Ans C

3 बच्चे के लिए सबसे महत्वपर्ण अनौपचारिक अध्यापक है

A. उसके साथी
B, उसका पिता
C. उसकी मां
D. उसके भाई बहन

Ans C

4. जिन्दगी में जब आपको सफलता मिलती है तो आप क्या सोचते हैं?.

A. मुझे कठिन मेहनत से यह सफलता प्राप्त हुई
B. प्रभु की कृपा से मुझे सफलता प्राप्त हुई
C मुझे मेरी तकदीर की वजह से सफलता मिली
D. मेरे विरोधियों के व्यवधान उत्पन्न करने के बावजूद मुझे सफलता मिली

Ans C


5 विद्यांलय छात्रावास में विभिन्न प्रान्तों के विद्यार्थी रहत हैं। छात्रावास के विद्यार्थी सामान्यतः उनको दिये जान वाले भोजन से सन्तुष्ट नहीं हैं तब आप एक बार्डन के रूप में-

A विभिन्न प्रा्तों के छात्र प्रतिनिधियों की एक सभा करायंगे और यह जानने का प्रयत्न करेंगे कि उनक असंतोष के क्या कारण है
B छात्रों से अपनी पसंद का मीनू बनाने के लिए कहोगे
C छत्रों के साथ भोजन करेंगे और नियमित रूप यह देखेंगे कि छात्र भली प्रकार भोजन ग्रहण कर रहे हैं या नहीं
D चक्रानुक्रम में वरिष्ठ छात्रों को यह उत्तरदायित्व देंगे कि वे भोजन का मीनू निर्धारित करें और इस बात का ध्यान खें कि भोजन संतुलित हो, विभिन्न प्रान्तों के छात्रों की पसंद का हो और निर्धारित बजट के अन्तर्गत हो

Ans A

6 केन्द्रीय शिक्षा सलाहकार मंडल की सर्वप्रथम स्थापना

A 1925
B 1950
C 1920
D 1948

Ans D

7, आपकी कक्षा में एक लड़का और एक लड़की को लेकर समस्या उत्पन्न हो गई है, आपकी प्रतिक्रिया होगी

A. प्रधानाचार्य को सूचित करना
B, संरक्षक को सूचित करना
C दोनों को बैठाकर समस्या का समाधान करना
D, सह-शिक्षा को बन्द करना

Ans C

8. उच्च शिक्षा पर अभी भी वर्चस्व है-

A मातृ-भाषा का
B अंग्रेजी का
C हिन्दी का
D. इन सभी का

Ans B

9. यदि समान वेतन हो तो सबसे अच्छा व्यवसाय है-

A अनुसंघानकर्ता का
B. इंजीनियर का
C डॉक्टर का
D अध्यापक का

Ans D

10. बालक जन्मजात क्रियाशील होता है इसलिए उसे प्रेरित करना चाहिए-

A. खेलों के लिए
B. रचनात्मक कार्यों के लिए
C. ज्ञानार्जन के लिए
D शारीरिक विकास के लिए

Ans B

11. आजकल शिक्षा के गिरते स्तर का मुख्य कारण है

A राजनीतिक हस्तक्षेप कारण है
B, छात्राओं की अनुशासनहीनता
C अभिभावकों की विद्यालय कार्यों के प्रति उदासीनता
D अध्यापिकाओं की अपने उत्तरदायित्व के प्रति उदासीनता

Ans D

12 मुझे अपनी सहेली पर तब क्रोध आता है जब वह-

A किसी निर्दोष को दोष देती है
B, मेरी बात नहीं मानती है ।
C अपने स्वार्थ की बात करती है
D मेरे साथ विद्यालय नहीं जाती है

Ans A

13, यदि कोई शिशु अपने साथी को मारता-पीटता है, तो आप-

A. उसे मारने पीटने से मना करेंगे
B, उसे दण्ड देंगी
C उसकी शिकायत प्रधानाचार्य से करेंगी
D कारण की पृष्टभूमि को समझकर ऐसा प्रयास करेंगी
कि वह आगे ऐसा न करे

Ans D

14. विद्यालय विलम्ब से पहुँचने पर प्रधानाचार्या द्वारा उपस्थिति पंजी पर निशान लगा देने पर आप-

A. अपनी गलती स्वीकार कर लेंगी
B. दूसरे दिन से समय से आने का प्रयास करेंगी
C प्रधानाचार्य से देरे से आने की सफाई देंगी
D विलम्ब से आने वाली अन्य अध्यापिकाओं का उदाहरण प्रस्तुत करेंगी

Ans B

15, यह कहना कि “मैं अच्छी तरह कार्य नहीं कर सकूँगा” प्रतीक

A. अपने-आप की अक्षमता
B. असफलता की भावना से प्रभावित
C अपनी सम्भावनाओं से अनभिज्ञता
D, विनम्रता की भावना

इस सवाल का आंसर कमेंट करके हमे जरूर बताय

अंतिम शब्द

मैं आशा करता हूं कि आप सभी को यह सभी प्रश्न पसंद जरूर आए होंगे इसका ऑनलाइन टेस्ट आपने जरूर दिया होगा इन सभी प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हो जिसमें हम ऐसे ही और भी ऑनलाइन टेस्ट का Link Daily शेयर करते हैं अगर आपको टेस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद दोस्तों |