
अगर आप भी सीटेट एग्जाम की तैयारी करते हो तो आज मैं आप सभी के लिए महत्वपूर्ण प्रश्नों का टेस्ट लेकर आया हूं प्रैक्टिस सेट करके आप अपनी तैयारी को और भी मजबूत कर सकते हो इससे आपको एग्जाम में बहुत ज्यादा फायदा होगा सभी प्रश्न आपको अच्छे से याद हो जाएंगे नीचे दिए गए सभी प्रश्न महत्वपूर्ण है |
नीचे दिए गए ऑनलाइन टेस्ट में आप सभी को महत्वपूर्ण प्रश्न दिए गए हैं सभी ध्यान से टेस्ट दें टेस्ट का रिजल्ट आप सभी को टेस्ट खत्म होने के बाद मिल जाएगा |
CTET Exam 2023 Important Questions Test
CTET Exam Most Important Questions
Q. आज की बदलती परिस्थिति में सपुस्तक परीक्षा प्रणाली उपयुक्त है, क्योंकि इसमें-
A नकल का प्रश्न नहीं उठता
B पढ़ना नहीं पड़ता
C छात्रों की मानसिक सत्रियता बढ़ती है।
D छात्र अनुशासित रहते हैं
Ans C
Q. आज विद्यालयी शिक्षा की अपेक्षा कोचिंग शिक्षा अधिक प्रभावी हो रही है, आपके विचार में इसका मुख्य कारण है-
A. शिक्षकों का कम वेतन
B. विदालयों में योग्य शिक्षकों की कमी
C विद्यालयी शिक्षा के प्रति विश्वास की कमी ।
D. विद्यालयों में समुचित पठन-पाठन का अभाव
Ans D
Q. प्राथमिक स्तर पर स्त्रियों के लिए शिक्षक का कार्य करना अच्छा है, क्योंकि-
A वे केवल छोटे बच्चों को ही पढ़ा सकती हैं
B. वे गाना गा सकती है।
C. उनकी आवाज मधुर होती है
D वे बच्यों की देख-रेख मां की तराह कर सकती है
Ans D
Q. अधिकांश विद्यालयों में आजकल पढ़ाई, लिखाई का उचित वातावरण नहीं है, इसके लिए मुख्य रूप उत्तरदायी है-
A छात्रगण
B. अध्यापकगण
C नेतागण
D उपर्युक्त सभी
Ans D
Q. यदि अपने छोटे भाई को पढ़ाते समय बार-बार किसी प्रश्ने का हल बताने पर भी उसकी समझ में नआए तो आप
A उसे दण्ड देंगे
B. पुनः समझाने का प्रयास करेंगे
C पढ़ाना बन्द कर देंगे
D स्वयं पर खीजेंगे
Ans B
Q. यदि कोई अभिभावक अपने बच्चे के बारे में यह शिकायत करें कि उसे जान बुझ कर छमाही परीक्षा में कम अंक दिये गए हैं, तो आप-
A प्रथानाचार्य से सम्पर्क करने की राय देंगे
B, मामले की छानबीन का आश्वासन देंगे
C सम्बन्धित विषयाध्यापक से मिलने की सलाह देंगे
D वार्षिक परीक्षा में मदद का आश्वासन देंगे
Ans A
Q. आजकल लोग जितना परिश्रम करते हैं उसे अधिक वेतन चाहते हैं, मेरी राय में यह-
A. आर्थिक प्रगति का संकेत है।
B. मनुष्य का स्वभाव है
C. आर्थिक द्रष्टिकोण से समय की मांग है
D. सामाजिक अन्याय है
Ans D
Q. निम्न में से किस कार्य में आपकी अधिक रुचि है-
A चुनाव प्र प्रचार
B, छात्र संघ का चुनाव लड़ना
C लेख और कहानियां लिखना करना
D टीवी पर मैच देखना ।
Ans C
Q. मेरी राय में धार्मिकता का आशय है-
A. नियमित रूप से पूजा-पाठ करना
B. अपने धर्म को सबसे बड़ा मानना
C भाग्य पर पूरी तरह से निर्भर रहना
D सबके कल्याण के लिए कार्य करना
Ans D
Q. घार्मिक सहिण्णु्ता का अर्थ होता है-
A सभी धर्मों का आदर करना
B सभी धर्मों में रुचि लेना
C सब कुछ ईश्वर पर छोड़ ‘देना
D दूसरों से अपना धर्म मनवाने का प्रयास करना
Ans A
Q. “नाच न जाने आंगन टेढ़ा”, मुहावेरे का अभिप्राय है –
A. अपनी कमजोरियों को भरसक छीपाना
B. अपनी असफलताओं के लिए दूसरों को दोष देना
C. खराब व्यक्ति सदैव दूसरों को खराब कहता है
D जिसे काम नहीं आता वह बहाने बनाता है
Ans D
Q. एक अच्छे विद्यालय के लिए आवश्यक है कि वहस्थित हो-
A ग्रामीण क्षेत्र में
B. शहर के मध्य में
C एकान्त मे
D. कहीं भी
Ans D
Q. प्रदूषण की समस्या प्रभावी ढंग से हल करने के लिए-
A लोगों को जागरुक बनाना चाहिए
B. इस क्षेत्र में अधिक धन खर्च करना चाहिए
C कड़े कानून बनाने चाहिरए
D. विदेशी मदद लेनी चाहिए
Ans A
Q. “प्रकृति सर्वोतम शिक्षक है” इस कथन का अभिप्राय है
A अध्यापक को प्रकृति से शिक्षा लेनी चाहिए
B. प्रकृति के मध्य अध्यापक स्वाभाविक रूप से पढ़ा सकता है
C प्रकृति के नियमों के अनुसार छात्र सहज ढंग से सीखते और अनुभव करते है
D. वच्चों को प्राकृतिक वातावरण में छोड़ दिया जाना चाहिए
Ans C
Q. आपकी राय में सहयोगियों से अच्छे सम्बन्ध रखने के लिए आवश्यक है
A उनकी खुशामद करते रहना चाहिए
B. उनकी गलतियों पर ध्यान न दिया जाये
C उनके सुखदुःख में हाथ बंटाया जाये
D. उनके सामने उनकी प्रशंसा की जाये
Ans C
Q. आप जानते हैं कि सही बात कहने से परेशानियां आती हैं तो
A भी सही बात करते रहना चाहिए
B अवसर देखकर ही कोई बात कहनी चाहिए
C जिसको जैसा प्रिय लगे वही कहना चाहिए
D. किसी को कोई राय नहीं देनी चाहिए
Ans A
Q. भारतीय प्रजातंत्र के सन्दर्भ में निम्नतिखित में से कौन-सा शिक्षा का कम महत्वपूर्ण उदैस्य है?
A कक्षा में प्रजातंत्र को पढ़ाना
B. विद्यार्थियों में नेतृत्व के गुणों को विकसित करना
C. विद्यार्थियों में प्रजातांत्रिक नागरिकता को विकसित करना
D. विद्यार्यियों में व्यावसायिक क्षमता को विकसित करना
Ans D
Q. एकल शिक्षक वाले विद्यालयों की समस्या-
A उनको समाप्त करने से होगी
B. उनमें सुधार करने से न कि समाप्त करने से होगी
C सामाजिक बुराई के रूप में उनके विरोध करने से होगी
D केवल हमारे देश में ही है
Ans B
Q. एक अध्यापक के रूप में आप जिस कक्षा को पढ़ा रहे हैं उसका एक विद्यार्थी बेहोश हो जाता है, तो आप
क्या करेंगे?
A दूरभाष से विद्यार्यी के अभिभावक को सुचित कर उनका इन्तजार करेंगे
B. प्रधानाचार्य के कार्यालय में जाकर उन्हें सूचित करेंगे
C उस विद्यार्थी को प्राथमिक उपचार देकर नजदीकी डॉक्टर से सम्पर्क करेंगे
D. उसके घर जाने की व्यवस्था करेंगे
Ans C
Q. यदि आप शिक्षा में सुधार लाना चाहते हैं, तो कहाँ से शुरू करेंगे?
A प्राथमिक स्तर
B माध्यमिक स्तर
C स्नातक स्तर
D सभी
Ans A
Q. भारत में शिक्षा का प्राथमिक उद्देश्य है-
A. नौकरी के लिए तैयारी करना
B. राष्ट्रीय हित की सुरक्षा करना
C. शैक्षिक रूप से दूढ़ बनाना
D. हितकर ज्ञान देना
Ans B
Q. शिक्षा के लिए स्बसे अनुकूल है
A सामाजिक स्तरीकरण
B. जाति
C सामाजिक वर्ग
D गतिशीलता
Ans D
Q. भारतीय शिक्षा के गिरते स्तर के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कारण सर्थाधिक उत्तरदायी है?
A कम योग्यता के अध्यापक
B. शिक्षा में सर्वाधिक राजनीतिक हस्तक्षेप
C पर्याप्त कोष का अभाव
D सरकारी उदासीनता
इस सवाल का आंसर कमेंट करके हमे जरूर बताय
- GK Quiz In Hindi: जानें ऐसे सवाल-जवाब जो परीक्षाओं में पूछे जाते हैं
- History Quiz in Hindi : इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी
- GK Quiz In Hindi: जानें ऐसे सवाल-जवाब जो परीक्षाओं में पूछे जाते हैं
अंतिम शब्द
मैं आशा करता हूं कि आप सभी को यह सभी प्रश्न पसंद जरूर आए होंगे इसका ऑनलाइन टेस्ट आपने जरूर दिया होगा इन सभी प्रश्नों का ऑनलाइन टेस्ट अगर आपको अच्छा लगा हो तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को भी ज्वाइन कर सकते हो जिसमें हम ऐसे ही और भी ऑनलाइन टेस्ट का Link Daily शेयर करते हैं अगर आपको टेस्ट पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करें धन्यवाद दोस्तों |
Very good question
Thanks For Your Comment